Add To collaction

लेखनी कहानी -14-Feb-2024

विषय :- जय मां शारदे 

विद्यादायिनी , हे मां शारदे !
कमल निवासिनी, हे मां शारदे !
 परोपकारी , हे मां शारदे !
 अपनी उज्जवल छाया में हमको रख,
 दुनिया में करती हो सब का उद्धार ।।
 तुम देवी हो ज्ञान की , हर किसी का है तुम्हें ध्यान  ,
जिसके भी अंदर तुम वास करती हो ,
हो जाता है उसका कल्याण है ।।
ज्ञान दायिनी , हे हंस वाहिनी मां ,
तुम्हें शादर करते हैं ‌,हम सब नमस्कार ।।


     ~~   रबिना विश्वकर्मा (उत्तर प्रदेश)

   15
3 Comments

Gunjan Kamal

16-Feb-2024 11:39 PM

बहुत खूब

Reply

Mohammed urooj khan

15-Feb-2024 11:58 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

खूबसूरत भाव

Reply